मैं ज़मीं तू आस्मां
मैं दाग़ हूँ तू चाँद सा
तू बारिश है मैं रेत हूँ
मैं धुन कोई तू राग सा
मैं ज़मीं तू आस्मां
मैं दाग़ हूँ तू चाँद सा
तू बारिश है मैं रेत हूँ
मैं धुन कोई तू राग सा
मैनु अपना बना ले मेरी हीरिये
मैनु अपना बना ले मेरी हीरिये
मैं रहना ऐ तेरा बनके
बूहे बारियाँ हाए बूहे बारियाँ
बूहे बारियाँ ते एन्ना ले कंदा टप के
तू आजा वी हवा बनके
बूहे बारियाँ हाए बूहे बारियाँ
बूहे बारियाँ हाए बूहे बारियाँ
छू लूँ तुझे जैसे कोई
चाँद को छूना चाहे
चाहूँ तुझे जैसे कोई
बच्चा खिलोना चाहे
छू लूँ तुझे जैसे कोई
चाँद को छूना चाहे
चाहूँ तुझे जैसे कोई
बच्चा खिलोना चाहे
फ़िक्र की रात में
तू सुकून की नींद है
पतझड़ के मौसम में तू
बारिश की पहली बूँद है
निर्मान अज्ज ईद तेरे वास्ते
निर्मान अज्ज ईद तेरे वास्ते
आया है अदा करके
बूहे बारियाँ हाए बूहे बारियाँ
बूहे बारियाँ ते एन्ना ले कंदा टप के
अवांगी हवा बनके
बूहे बारियाँ हाए बूहे बारियाँ
बूहे बारियाँ हाए बूहे बारियाँ