अगर तुम साथ हो Agar Tum Saath Ho Lyrics in Hindi – Tamasha | Alka Yagnik, Arijit Singh

Song: Agar Tum Saath Ho
Album/Movie: Tamasha
Singers: Arijit Singh, Alka Yagnik
Music: A R Rahman
Lyrics: Itshad Kamil
Music label: T-Series

अगर तुम साथ हो Agar Tum Saath Ho Lyrics in Hindi – Tamasha | Alka Yagnik, Arijit Singh

Agar Tum Saath Ho Lyrics in Hindi

पल भर ठहर जाओ
दिल ये संभल जाए
कैसे तुम्हें रोका करूँ
मेरी तरफ आता हर ग़म फिसल जाए
आँखों में तुम को भरूं
बिन बोले बातें तुमसे करूँ
गर तुम साथ हो
अगर तुम साथ होतेरी नज़रों में है तेरे सपने
तेरे सपनों में है नाराज़ी
मुझे लगता है के बातें दिल की
होती लफ़्ज़ों की धोखेबाज़ी
तुम साथ हो या ना हो क्या फर्क है
बेदर्द थी ज़िन्दगी बेदर्द है
गर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो
पलकें झपकते दी दिन ये निकल जाए
बैठी बैठी भागी फिरूँ
मेरी तरफ आता हर ग़म फिसल जाए
आँखों एमीन तुम को भरूं
बिन बोले बातें तुमसे करूँ
गर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो
तेरी नज़रों में है तेरे सपने
तेरे सपनों में है नाराज़ी
मुझे लगता है के बातें दिल की
होती लफ़्ज़ों की धोखेबाज़ी
तुम साथ हो या ना हो क्या फर्क है
बेदर्द थी ज़िन्दगी बेदर्द है
अगर तुम साथ हो
दिल ये संभल जाए
अगर तुम साथ हो 
हर ग़म फिसल जाए
अगर तुम साथ हो 
दिल ये निकल जाए
अगर तुम साथ हो 
हर ग़म फिसल जाए

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!