इजाज़त Ijazat Lyrics in Hindi sung by Arijit Singh – One Night Stand

फिल्म वन नाइट स्टैंड से इज्जत गीत हिंदी गीत, इस गाने को Arijit Singh ने गाया है, Meet Bros द्वारा संगीतबद्ध किया गया है और गीतों को शब्बीर अहमद ने सनी लियोन द्वारा प्रस्तुत किया है।
Song title: Ijazat
Movie: One Night Stand
Singer: Arijit Singh
Lyrics: Shabbir Ahmed
Music: Meet Bros
Music label: T-Series

इजाज़त Ijazat Lyrics in Hindi sung by Arijit Singh – One Night Stand

कैसे बताएं, कैसे जताएं
सुबह तक तुझमें जीना चाहें
भीगे लबों की, गीली हसीं को
पीने का मौसम है पीना चाहें
एक बात कहूं क्या इजाज़त है
तेरे इश्क़ की मुझको आदत है
एक बात कहूं क्या इजाज़त है
तेरे इश्क़ की मुझको
आदत है ओ
आदत है.. आदत है ओ.. आदत है..
एहसास तेरे और मेरे तो
एक दूजे से जुड़ रहे
एक तेरी तलब मुझे ऐसी लगी
मेरे होश भी उड़ने लगे
मुझे मिलता सुकून तेरी बाहों में
जन्नत जैसी एक राहत है
एक बात कहूं क्या इजाज़त है
तेरे इश्क़ की मुझको आदत है
एक बात कहूं क्या इजाज़त है
तेरे इश्क़ की मुझको
आदत है ओ
आदत है.. आदत है ओ.. आदत है..
क्यूँ सबसे जुदा, क्यूँ सबसे अलग
अंदाज़ तेरे लगते
बेसाख ता हम साये से तेरे
हर साम लिपटते हैं
हर वक़्त मेरा कुर्वत में तेरी
जब गुजरे तो इबादत है
एक बात कहूं क्या इजाज़त है
तेरे इश्क़ की मुझको आदत है
एक बात कहूं क्या इजाज़त है
तेरे इश्क़ की मुझको
आदत है ओ
आदत है.. आदत है ओ.. आदत है..

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!