बारिश | Baarish Lyrics in Hindi | Half Girlfriend | Arjun K & Shraddha K | Ash King & Shashaa Tirupati


Song Title: Baarish Lyrics
Movie: Half Girlfriend
Singers: Ash King, Shashaa Tirupati
Lyrics: Arafat Mehmood, Tanishk Bagchi
Music: Tanishk Bagchi
Music Partner: Zee Music Company

बारिश | Baarish Lyrics in Hindi – Half Girlfriend

चेहरे में तेरे
खुद को मैं ढूँढू
आँखों के दरमियाँ
तू अब है इस तरह
ख़्वाबों को भी जगह ना मिले
ये मौसम की बारिश
ये बारिश का पानी
ये पानी की बूँदें
तुझे ही तो ढूँढें
ये मिलने की ख्वाहिश
ये ख्वाहिश पुरानी
हो पूरी तुझी से मेरी ये कहानी
कभी तुझसे उतरूं
तो साँसों से गुजरूँ
तो आये दिल को राहत
मैं हूँ बेठिकाना
पनाह मुझको पाना
है तुझमें दे इजाज़त
ना कोई दरमियाँ
हम दोनों हैं यहाँ
फिर क्यूँ है तू बता फासले
ये मौसम की बारिश
ये बारिश का पानी
ये पानी की बूँदें
तुझे ही तो ढूँढें
ये मिलने की ख्वाहिश
ये ख्वाहिश पुरानी
हो पूरी तुझी से मेरी ये कहानी
हवाओं से तेरा
पता पूछता हूँ
अब तो आजा तू कहीं से
परिंदों की तरह
ये दिल है सफ़र में
तू मिला दे ज़िन्दगी से
बस इतनी इल्तेज़ा
तू आके इक दफ़ा
जो दिल ने ना कहा जान ले
ये मौसम की बारिश
ये बारिश का पानी
ये पानी की बूँदें
तुझे ही तो ढूँढें
ये मिलने की ख्वाहिश
ये ख्वाहिश पुरानी
हो पूरी तुझी से मेरी ये कहानी

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!