मैं हूँ हीरो तेरा | Main Hoon Hero Tera Lyrics in Hindi – Salman Khan


Song: Main Hoon Hero Tera
Music Composer: Amaal Mallik
Singers: Salman Khan
Lyrics: Kumaar
Song Produced & Arranged by: Meghdeep Bose & Amaal Mallik.
Music Label: T-Series

मैं हूँ हीरो तेरा  | Main Hoon Hero Tera Lyrics in Hindi 

आँखों के पन्नों पे 
मैंने लिखा था सौ दफ़ा 
लफ़्ज़ों में जो इश्क़ था 
हुआ ना होठों से बयां 

खुद से नाराज़ हूँ 
क्यों बेआवाज़ हूँ 
मेरी खामोशियाँ हैं सज़ा 
दिल है ये सोचता 
फिर है ये सोचता
किस हक़ से कहूँ बता 
[के मैं हूँ हीरो तेरा ] x ४  
तेरी वज़ह से है मिली 
जीने की सब ख्वाहिशें 
पा लूं तेरे दिल में जगह 
है ये मेरी कोशिशें 
मैं बस तेरा बनु 
बिन तेरे ना रहूँ 
मैंने तो मांगी है ये दुआ 
दिल है ये सोचता 
फिर भी नहीं पता 
किस हक़ कहूँ बता 
[के मैं हूँ हीरो तेरा ] x ४

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!