Dil Ki Purani Sadak Lyrics in Hindi – KK

Song Title: Dil Ki Purani Sadak
Movie: Sadak 2
Singers: K.K.
Music: Samidh Mukherjee
Lyrics: Vijay Vijawatt
Music Label: Sony Music India

Dil Ki Purani Sadak Lyrics in Hindi

दिल की पुरानी सड़क पर
बदला तो कुछ भी नहीं
मुझे थाम कर चल रहा है
तू ही बस तू ही हर कहीं
नए फूल दिल की ज़मीन पे खिलेंगे
है मिलना हमें फिर से मिलके रहेंगे
सितारे वही हैं वही आस्मां है
मेरी धड़कनों में तेरी दास्ताँ है
मैं आवारा लम्हा तू मेरा मुक़ाम
कैसे जुदा होते हम तुम
बीछड़े ही जब हम नहीं
मुझे थाम कर चल रहा है
तू ही बस तू ही हर कहीं
ना साँसों से शिकवा
ना मिटने का डर है
तुझी से तुझी तक ये मेरा सफ़र है
तुझे सोचता हूँ तो ख़ुशबू सी बरसे
अंधेरों से मेरे उजाले ये छलके
के दरिया बहे जैसे एक नूर का
तू रूह का हमनवा है
ये जिस्मों का रिश्ता नहीं
मुझे थाम कर चल रहा है
तू ही बस तू ही हर कहीं
दिल की पुरानी सड़क पर
बदला तो कुछ भी नहीं
मुझे थाम कर चल रहा है
तू ही बस तू ही हर कहीं

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!