सब तेरा – Sab Tera Lyrics in Hindi | Baaghi

सब तेरा – Sab Tera Lyrics in Hindi

Song title: Sab Tera
Movie: Baaghi
Year: 2016
Singer: Armaan Malik and Shraddha Kapoor
Lyrics: Sanjeev Chaturvedi
Music: Amaal Mallik
Music Partner: T-Series

Sab Tera Lyrics in Hindi

ना जिया ज़िन्दगी एक पल भी 
तुझसे होके जुदा सुन ज़रा 
बिन तेरे मुझसे नाराज़ था दिल 
तू मिला है तो कह रहा 
मैं तो तेरे रंग में 
रंग चूका हूँ 
बस तेरा बन चूका हूँ 
मेरा मुझमें कुछ नहीं सब तेरा 
मैं तो तेरे ढंग में 
ढल चुकी हूँ 
बस तेरी बन चुकी हूँ 
मेरा मुझमे कुछ नहीं 
सब तेरा, सब तेरा 
सब तेरा सब तेरा
[फिर दिल के रास्तों पे 
तेरी आहात जो हुई 
हर धड़कन जश्न में है 
येह इनायत जो हुई ] x २  
मैं तो तुझे मिलके जी उठी हूँ 
तेरी धड़कन में छुपी हूँ 
मेरा मुझमे कुछ नहीं 
सब तेरा, सब तेरा 
सब तेरा सब तेरा
[जिस पल तू साथ मेरे 
उस पल में ज़िन्दगी है 
तुझे पाके पाया सब कुछ 
कोई ख्वाहिश अब नहीं है ] x २
मैं तो बस तुझसे ही बना हूँ 
तेरे बिन मैं बेजुवां हूँ 
मेरा मुझे कुछ भी नहीं 
सब तेरा, सब तेरा 
सब तेरा सब तेरा

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!