सपना जहाँ Sapna Jahan lyrics in Hindi | Brothers | Sonu Nigam, Neeti Mohan


Song Title: Sapna Jahan
Movie: Brothers
Singers: Sonu Nigam & Neeti Mohan
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: Ajay-Atul
Music Label: Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd

सपना जहाँ Sapna Jahan lyrics in Hindi  

सपना जहाँ दस्तक ना दे
चौखट थी वो आँखे मेरी
बातों से थी तादाद में
खामोशियाँ ज्यादा मेरी
जबसे पड़े तेरे क़दम
चलने लगी दुनिया मेरी
मेरे दिल में जगह ख़ुदा की खाली थी
देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा है
मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ
जो मेरे आसमां पे आके ठहरा है
तू रूह है तो मैं काया बनू
ता-उम्र मैं तेरा साया बनू
कह दे तो बन जाऊं बैराग मैं
कह दे तो मैं तेरी माया बनू
तू साज़ है, मैं रागिनी
तू रात है, मैं चांदनी
मेरे दिल में जगह ख़ुदा की खाली थी
देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा है
मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ
जो तेरे आसमां पे आके ठहरा है
हमपे सितारों का एहसान हो
पूरा-अधुरा हर अरमान हो
एक दुसरे से जो बांधे हमें
बाहों में नन्ही सी इक जान हो
आबाद हो छोटा सा घर
लग ना सके किसी की नज़र
मेरे दिल में जगह ख़ुदा की खाली थी
देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा है
मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ
जो तेरे आसमां पे आके ठहरा है..

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!