तेरे जैसा यार कहाँ | Tere Jaisa Yaar Kahan Lyrics in Hindi | Kishore Kumar


Song Title:Tere Jaisa Yaar Kahan Lyrics
Movie: Yaarana
Singer: Kishore Kumar
Lyrics: Anjaan
Music: Rajesh Roshan
Music Label: Universal Music

तेरे जैसा यार कहाँ | Tere Jaisa Yaar Kahan Lyrics in Hindi

(तेरे जैसा यार कहाँ
कहाँ ऐसा याराना
याद करेगी दुनियां
तेरा मेरा अफसाना) x 2
(मेरी ज़िन्दगी सवारी
मुझको गले लगाके
बैठा दिया फलक पे
मुझे ख़ाक से उठाके) x 2
यारा तेरी यारी को
मैने तो खुदा माना
याद करेगी दुनियां
तेरा मेरा अफसाना
(मेरे दिल की ये दुआ है
कभी दूर तू न जाए
तेरे बिना हो जीना
वो दिन कभी न आये) x 2
तेरे संग जीना यहाँ
तेरे संग मर जाना
याद करेगी दुनियां
तेरा मेरा अफसाना
तेरे जैसा यार कहाँ
कहा ऐसा याराना
याद करेगी दुनियां
तेरा मेरा अफसाना

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!